Bhumi Pednekar on Bhakshak: भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भक्षक को लेकर सुर्खियों में हैं. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में भूमि एक पत्रकार की भूमिका में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपने काम को बहुत चुनौतीपूर्ण बताया.
इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए भूमि ने कहा कि 'जब आप बच्चों के खिलाफ हिंसा के बारे में एक फिल्म बना रहे हैं, तो आप उम्मीद करते हैं कि फिल्म को दूर-दूर तक देखा जाएगा. इसके पीछे की सोच वास्तव में आपके दिमाग को प्रभावित करती है.' एक्ट्रेस ने कहा इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि 'यह भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण था. मेरे पास ढेर सारी शोध सामग्री थी. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि शोध सामग्री हकीकत में कुछ छोटी लड़कियों के साथ घटित घटनाओं पर आधारित थी. तो यह कोई ऐसी चीज नहीं थी जिसके साथ आप रह सकें. यह जानकारी आपको परेशान करती है. यह अब भी मुझे डराती है.फिल्म की शूटिंग निश्चित तौर पर आसान नहीं थी.'
फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ संजय मिश्रा भी अहम रोल में नजर आएंगे. पुलकित के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भक्षक' 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Ananya Pandey का यूनिक बटरफ्लाई टॉप लोगों को आ गई उर्फी जावेद की याद, वायरल हो रही एक्ट्रेस की वीडियो