बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor ) और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan) की फिल्म 'थार' (Thar) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस ट्रेलर में अनिल कपूर पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं हर्षवर्धन छोटे बिजनेस के रूप में एक तस्कर के रोल में दिखाई देंगे.
ट्रेलर की शुरुआत बंजर रेगिस्तान से होती है. जहां अनिल कपूर एक मर्डर की इनवेस्टीगेशन करते हुए नजर आते हैं.
फिल्म में फातिमा सना शेख एक राजास्थानी गांव वाली लड़की के किरदार में दिखती हैं. दो मिनट के ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म 'थार' स्मगलिंग और उससे जुड़े हुए क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है.
ये भी देखें : Shehnaaz Gill ने तारीफ के चक्कर में दे दिया 'केजीएफ 2' का स्पॉइलर, Yash और Srinidhi Shetty ने किया रिएक्ट
राज सिंह चौधरी के निर्देशन और अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म थार को 6 मई, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.