The Night Manager Director Hints A Crossover Between Aditya Roy Kapur and Tom Hiddleston: आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और अनिल कपूर स्टारर वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' (The Night Manager) का पहला सीजन हिट रहा था. इसका दूसरा पार्ट अब 30 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज के लिए तैयार है. इस साल की शुरुआत में 'द नाइट मैनेजर' के एक्टर टॉम हिडलस्टन और आदित्य रॉय कपूर की वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक तस्वीर वायरल हुई थी. अब जल्द ही दोनों स्टार एक साथ नजर आ सकते हैं. 'द नाइट मैनेजर' के हिंदी संस्करण के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संदीप मोदी ने इसका हिंट दिया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीरीज के 'द नाइट मैनेजर' के हिंदी संस्करण के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संदीप मोदी ने दोनों वर्जन के किरदारों के एक साथ आने का संकेत दिया.
News18 के साथ बात करते हुए संदीप मोदी ने कहा-'बिल्कुल है. हम इस पर कुछ काम कर रहे हैं और एक बार ऐसा हो जाता है, तो शायद एक क्रॉसओवर जल्द ही हो सकता है. हम उसी की उम्मीद कर रहे हैं.'
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा भी सिटाडेल के क्रॉसओवर का हिंट दे चुकी हैं. वहीं हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स को लोग एक साथ काम करते देखना की डिमांड बढ़ी है?, इस सवाल का जवाब देते हुए संदीप ने कहा कि 'बाकी दुनिया के साथ भारत की भी बाउंड्री अब हट गई है.' उन्होंने कहा कि 'द नाइट मैनेजर का क्रॉसओवर करने का शायद यह सही समय है.'
'द नाइट मैनेजर' का पहला भाग 16 जून को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था और इसे समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी.
ये भी देखें : Tiku Weds Sheru: ट्रेलर लॉन्च पर बोलीं Kangana Ranaut फिल्म के लिए Irfan Khan थे पहली पसंद