नेटफ्लिक्स ने अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बुरिएड ट्रुथ (The Indrani Mukerjea Story: Buried Truth) का ट्रेलर की रिलीज हो गया है. उराज बहल और शाना लेवी के निर्देशन में बनी यह डॉक्यूमेंट्री चार एपिसोड में तैयार हुई हैं. यह डॉक्यूमेंट्री देश के चर्चित मर्डर केस में से एक शीना बोरा पर आधारित है.
इस डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा मर्डर केस में हुए कुछ अनसुलझे पहलुओं से पर्दा उठेगा. वहीं इस मर्डर केस में आरोपी साबित हुई शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी डॉक्यूमेंट्री में बातचीत करती नजर आएंगी. हालांकि जब डॉक्यूमेंट्री में उनसे पूछा गया कि क्या आपने शीना का मर्डर किया है? तो वह जवाब में कहती हैं यह कैसा बेवकूफी भरा सवाल है.'
ट्रेलर को देखकर साफ लगता है कि कहानी का हर किरदार अनोखा है और उसका अपना अलग-अलग एजेंडा है. बता दें, इंद्राणी मुखर्जी 2012 में शीना बोरा की कथित हत्या के लिए 2015 में सुर्खियों में आई थीं. भारत में जन्मी ब्रिटिश मीडिया दिग्गज इंद्राणी मुखर्जी पर 2015 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या का आरोप लगा था, जिसके लिए उन्होंने 2460 दिन जेल में बिताए थे. हालांकि वह अब जमानत पर बाहर हैं.
ये भी देखें - Valentine's Day: जान्हवी कपूर से विजय तक, बॉलीवुड के वो सीक्रेट लवबर्ड्स जिनके प्यार के हैं खूब चर्चे