The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो ' के 9वें एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. इस बार शो में फराह खान और अनिल कपूर धमाल मचाएंगे. शो का प्रोमो देख कर कहा जा सकता है कि इस बार का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. सामने आए प्रोमो में अनिल, कपिल का शो हाईजैक करते हुए तो वहीं फराह खान जज अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी छीनती नजर आ रही हैं.
प्रोमो में कपिल शर्मा स्टेज पर फराह और अनिल कपूर को देखते हुए कहते हैं कि पता नहीं दोनों आजकल कौन सी जड़ीबूटी खा रहे हैं कि रिवर्स ही होते जा रहे हैं. ये सुनकर फराह अनिल कपूर की और इशारा करते हुए कहती हैं 'मासूम 2' मे ये जुगल हंसराज का रोल करने वाले हैं.
प्रोमो में आगे फराह खान अनिल कपूर की मजेदार बातें बताती हुई दिखती हैं. फराह बताती हैं कि अब्बास मस्तान अनिल कपूर को कहते हैं कि इसमें आप सोनम कपूर के पापा का रोल कर रहे हैं. और ये सुनकर अनिल कहते हैं मैं सोनम का पापा कैसे हो सकता हूं. इसके बाद कपिल पूछते हैं कि एक अनमैरिड साली होती है जिसके सारे दीवाने होते हैं वो कौन है. इस पर फराह खान कहती हैं मलाइका.
ये सुनकर कपिल कहते हैं बाहर आप नोरा फतेही का नाम ले रहे थे. इसके बाद अनिल कहते हैं मुझे डर लग रहा है किस किस से जूते पड़ेंगे. बाद में फराह बॉलीवुड के एक कंजूस एक्टर की सबूत के साथ पोल खोलती हुई नजर आती हैं.
ये भी देखें : Maidaan OTT release: इंतजार हुआ खत्म, अजय देवगन की 'मैदान' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाई