The Archies release date: सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा स्टारर 'द आर्चीज़' 100 दिनों बाद नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है. ये फिल्म 7 दिसंबर, 2023 को दर्शकों को काल्पनिक पहाड़ी शहर रिवरडेल के सफर पर ले जाएगी.
जोया अख्तर ने फिल्म की टीम का एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है जिसमें भारत की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक- मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक लाइव बिलबोर्ड, रिलीज की तारीख को दिखा रहा है.
जोया की इस फिल्म की स्टार कास्ट की एक लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर सामने आई है जिसमें 'द आर्चीज' की पूरी स्टार कास्ट रोड किनारे खड़ी हुई है, इनके पीछे एक बड़ा होर्डिंग लगा हुआ है. जिस पर 'द आर्चीज' का पोस्टर लगा हुआ है. उसके बगल में रेड लाइट में 100 का मार्क बना हुआ है, जो ये बता रहा है कि अब 'द आर्चीज' की रिलीज में महज 100 दिनों का वक्त बचा है.
जोया अख्तर की इस फिल्म में बतौर स्टार कास्ट सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, युवराज मेंदा, वेदांग रैना, अदिती डॉट और मिहिर अहूजा शामिल होंगे, इनमें से ज्यादातर एक्टिंग में डेब्यू करते नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए सुहाना खान ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. 'द आर्चीज़' इसी नाम की एक लोकप्रिय कॉमिक बुक का भारतीय रूपांतरण है.
ये भी देखें : Dream Girl 2 box office collection : 50 करोड़ क्लब की ओर है Ayushmann Khurrana की फिल्म