Rana Daggubati and Venkatesh starrer Rana Naidu renewed for season 2: राणा दग्गुबाती और विक्ट्री वेंकटेश स्टारर वेब सीरीज 'राणा नायडू' पिछले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. इस बीच मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'राणा नायडू 2' का टीजर वीडियो शेयर किया है.
नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह हाई स्टेक फैमिली ड्रामा दूसरे सीजन में ज्यादा ट्विस्ट, टर्न और धमाकेदार एक्शन के साथ वापस आएगा. साथ ही टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा-'चिंता न करें, नायडू वापस आ रहे हैं. #राना नायडू सीजन 2 जल्द ही आ रहा है!'
अमेरिकी टीवी शो 'रे डोनोवन' का रीमेक 'राणा नायडू' का दूसरा सीजन धमाकेदार एक्शन से भरपूर होगा. इस शो से राणा दग्गुबाती ने OTT पर डेब्यू किया था और साथ ही पहली बार उन्होंने चाचा दग्गुबाती वेंकटेश के साथ स्क्रीन शेयर की थी. 10-एपिसोड की इस सीरीज को कई फैंस ने काफी पसंद किया था जबकि पहले सीजन को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे.
ये भी देखें : The Song Of Scorpions Trailer: अपनी आखिरी फिल्म में नजर आए Irrfan Khan, इस दिन होगी रिलीज