Poacher Teaser: एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी वेब सीरीज पोचर को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सीरीज से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर आलिया अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसकी पहली झलक भी शेयर की. एक्ट्रेस ने जो टीजर जारी किया है, इसमें वो खुद नजर आ रही हैं, दरअसल वो इसके जरिए सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं.
आलिया वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, 'अशोक का मर्डर आज सुबह 9 बजे रिपोर्ट हुआ. ये इस महीने की तीसरी घटना है. उसका शरीर बेजान...बुरे हाल में था. अशोक सिर्फ 10 साल का था. उसने अपने हत्यारों को देखा भी नहीं. '
उन्हें लगता है वो निकल जाएंगे, लेकिन नहीं. सिर्फ इसलिए कि अशोक हम में से नहीं था, इसका यह मतलब नहीं क्राइम छोटा था. क्योंकि मर्डर इज मर्डर.'
टीजर वीडियो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- 'मैंने जागरुक करने के वीडियो के लिए जंगल में एक दिन से भी कम गुजारा, लेकिन फिर भी इसने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. मर्डर इज मर्डर.'
'पोचर' की कहानी जंगल में हाथियों के दातों की तस्करी पर बेस्ड है.रिची मेहता के डायरेक्शन में बनी 'पोचर'अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan ने दिखाई जलसा में बने अपने खूबसूरत मंदिर की झलक, पूजा करते दिखें एक्टर