रोमांटिक थ्रिलर नेटफ्लिक्स सीरीज 'हसीन दिलरुबा' (Hasseen Dillruba) का दूसरा पार्ट आ गया है, जिसका नाम है 'फिर आई हसीन दिलरुबा' (Phir Aayi Hasseen Dillruba). फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के अलावा सनी कौशल (Sunny Kaushal) और जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) नजर आ रहे हैं.
इस बार फिल्म में प्यार और विश्वासघात की इस कहानी में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. टीजर की शुरुआत 'कर्ज' फिल्म के गाने 'एक हसीना थी' से शुरू होती है. जिसमें तापसी का इंट्रो रानी के रूप में विक्रांत का रिशु अभिमन्यु के रूप में सनी कौशल और मृत्युंजय के रूप में जिमी शेरगिल शामिल हैं.
कहानी की बात करें तो तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. हालांकि टीजर में तापसी का नया अंदाज देखने को मिल रहा है. टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
ये भी देखें - Deepika Padukone And Ranveer Singh - कपल को मिल रही है बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से बधाई