Malaika Arora gets annoyed with Paparazzi: मलाइका अरोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. जब भी जिम या योगा क्लास के बाहर के उनके वीडियो पैपराज़ी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए जाते हैं, तो उनके चलने के तरीके का अक्सर मज़ाक उड़ाया जाता है. अब अपने शो में पैपराजी के फोटो क्लिक करने को लेकर मलाइका ने कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) से बात की.
'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन भारती सिंह के साथ बात करते हुए बॉलीवुड की 'छैय्या छैंया' गर्ल ने कहा, 'मैंने कभी किसी को डांटा नहीं है जब तक कि किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया या कुछ भी नहीं किया. लेकिन जो बात मुझे परेशान करती है वह यह है कि आप फोटो क्लिक कर रहे हैं, यहां के फोटो लो ना (सीने के ऊपर के हिस्से की ओर इशारा करते हुए). वे इस हिस्से और उस हिस्से (उसकी सीने और बैक की ओर इशारा करते हुए) की तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं. कैमरा इधर उधर जाता है. मुझे उससे एक समस्या है.'
मलाइका ने कहा कि मुझे अपनी बॉडी पर बहुत गर्व है. लेकिन फिर वो कहते हैं, 'दिखाना नहीं है तो ऐसे कपड़े पहनो जिससे सब कुछ ढक जाए.' क्यों? मैं ऐसे कपड़े पहनना चाहती हूं, तुम्हें क्या दिक्कत है? मैं वैसे ही कपड़े पहनूंगी जैसा मैं चाहती हूं.
मलाइका ने आगे कहा कि इन सब के चलते वो नाराज हो जाती है क्योंकि वह भी अपने परिवार के लिए 'जवाबदेह' है. शो के दौरान बॉडी के बारे में बात करते हुए भारती ने बताया कि कैसे अक्सर उनके शरीर के वजन के लिए उनका मज़ाक उड़ाया जाता है.
मलाइका के ये शो Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम हो रहा है.
ये भी देखें : 'Avatar: The Way Of Water': फिल्म को देखने से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी ये बातें