Kartik Aaryan with Karan Johar: करण जौहर अपने फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan 8)के नए सीजन को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अब शो को लेकर खबर आ रही है कि एक्टर कार्तिक आर्यन भी शो में बतौर गेस्ट शामिल होंगे. कार्तिक आर्यन और फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के बीच की अनबन जगजाहिर है. हालांकि दोनों के बीच सुलह होने की खबर भी सामने आई थी. अब कार्तिक को करण के शो में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
रिपोर्ट की माने तो 'अभी भी यह साफ नहीं है कि कार्तिक किसके साथ आएंगे, लेकिन उन्हें दूसरी बार 'कॉफी विद करण' शो के काउच पर देखे जाने की संभावना है. दोनों ने अपने मतभेदों को सुलझाने का फैसला किया है और इस एपिसोड में वे अपने कथित झगड़े की कई रिपोर्ट्स पर भी बात करते नजर आ सकते हैं.' हालांकि अभी इस बारे में ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है.
दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, करण ने कार्तिक को 'दोस्तान 2' में कास्ट किया था, लेकिन बाद में उन्हें प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया. इसके बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे थे, लेकिन ये नहीं पता चला कि आखिर दोनों के बीच हुआ क्या था! शो की बात करें तो इसे आप 26 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
कहा तो ये भी जा रहा है कि इस बार कंगना रनौत भी शो में शिरकत कर सकती हैं. शो को लेकर खबर आ रही है कि सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की आर्चीज तिकड़ी इस सीजन की शुरुआत करने वाली हैं. वहीं, अनन्या पांडे और सारा अली खान भी कॉफी विद करण के एक एपिसोड में एक साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें : Vivek Agnihotri की 'The Vaccine War' ने किया कमाल, जल्द होगी ऑस्कर लाइब्रेरी में एकेडमी कलेक्शन का हिस्सा