ZEE5 पर 'कौन बनेगा शिखरवटी' (Kaun Banega Shikharwati) सीरीज का 7 जनवरी को प्रीमियर होगा. ZEE5 ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर शेयर किया है. ये एक मल्टी-स्टारर शो है जिसमें नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के साथ साथ लारा दत्ता, सोहा अली खान, कृतिका कामरा, रघुबीर यादव, साइरस साहूकार जैसे बेहतरीन एक्टर भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
ये भी देखें:फिल्म '83' की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, दीपिका के लुक के आगे सब पड़ गए फीके
शो में नसीरुद्दीन शाह राजस्थान के एक पुराने रियासत के राजा का किरदार निभाते नजर आएंगे. रघुबीर यादव 'मिश्रा जी' बनकर सबको हंसाएंगे. लारा दत्ता भी बेहद दिलचस्प कैरेक्टर प्ले करती दिखेंगी. वहीं सोहा अली खान भी एक मजेदार रोल में होंगी. सोहा 'कौन बनेगा शिखरवटी' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं.