डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को रिलीज होने के बाद से खूब तारीफे बटोर रही हैं. इस फिल्म में एक्टर इंद्रेश मलिक ने अपने रोल के लिए लोगों से तारीफे बटोरी. इस सीरीज में एक्टर ने उस्ताद दी नाम के शख्स का रोल निभाया है, जो मल्लिकाजान का तवायफों के साथ रहता हैं. अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने भंसाली संग काम करने का अनुभव बताया है.
गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद हीरामंडी में काम करने वाले इंद्रेश मलिक ने यूट्यूब चैनल बजूका से बात करते हुए बताया कि हीरामंडी में एक सीन है, जिसमें सोनाक्षी उनको नथ पहनाती हैं, उस सीन में इंद्रेश को रोना था. तो जब वो ये सीन करके बाहर आए तो भी 5 मिनट तक रोते रहे. इस पर भंसाली आए और इंद्रेश को गले लगाकर चुप होने को कहा और एक्टिंग के लिए इनाम के रूप में भंसाली ने इंद्रेश को 500 रुपये दिए और कहा कि ये तुम्हारे लिए.
एक्टर ने आगे कहा, '500 रुपये का नोट गुरु द्वारा शिष्य को दिया जाना आशीर्वाद का रुप होता है. सर तभी किसी को देते है जब कोई उनको पसंद आए. मेरी खुशकिस्मती है कि मैं संजय सर के साथ काम कर पाया. मुझे इतना वजूद दिया. मुझ पर विश्वास रखा और मुझे गाइड किया. '
इंद्रेश ने कहा कि वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. 'हीरामंडी' के प्रीमियर पर इंद्रेश मलिक को डायरेक्टर भंसाली ने गले लगाया और उनके माथे को चूमा था. इसपर बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी. शायद उन्हें लगा होगा कि उन्हें ऐसा करना चाहिए. मैं बहुत खुश था कि मेरे साथ ये हुआ. मेरे आंसू छलक पड़े थे.'
इंटरव्यू में इंद्रेश मलिक ने भंसाली संग बिताए पलों को याद करते हुए कहा, 'सर के साथ यादगार पल बहुत सारे हैं. एक मेरा इंट्रोडक्शन सीन था, जो मुझे नहीं पता था कि मेरा इंट्रोडक्शन सीन होने वाला है.
वो आए कुछ समझाया, कुछ चीजें ठीक की. अनजाने में कुछ सोचते हुए आए और उन्होंने कहा कि आप इत्र लीजिए हाथ में, यहां लगाइए (गर्दन पर हाथ लगाते हुए). छोटी-सी बोतल वो मुझे मेरे हाथ में दे गए. वो कांसे की बोतल थी डिजाइन वाली, मैंने रख ही ली वापस नहीं की. ये सोचकर कि मुझे गिफ्ट मिला है संजय लीला भंसाली से.'
ये भी देखें: Fardeen Khan के बेहद करीब है फिल्म 'No Entry', एक्टर ने कहा- फिल्म बिगाड़ न देना..