संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. दरअसल नेटफ्लिक्स ने 'हीरामंडी' वेब सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. वीडियो में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शरमीन सहगल बड़े किरदारों में नजर आने वाली हैं.
नेटफ्लिक्स ने भंसाली प्रोडक्शन हाउस के साथ 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा है कि 'संजय लीला भंसाली आपको उस दुनिया में इनवाईट करते हैं, जहां तवायफें रानियां थीं.' इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन दिया, 'एक और समय, एक और युग, संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई एक और जादुई दुनिया जिसका हम हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. यहां 'हीरामंडी' की खूबसूरत और दिलचस्प दुनिया की एक झलक है.'
फर्स्ट लुक वीडियो में सभी एक्ट्रेसेज बेहद खूबसूरत गोल्डन आउटफिट्स पहने ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आ रही हैं इसके अलावा शो की कास्टिंग रिलीज डेट या बाकी डिटेल्स फर्स्ट लुक में शेयर नहीं की गई है. मगर ये कहा गया है कि शो 'जल्द आ रहा है'. यहां देखिए 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक
भंसाली का ये नेटफ्लिक्स शो तवायफों की तीन अलग-अलग पीढ़ी की कहानी है. हीरामंडी लाहौर के एक इलाके का नाम है, जो मुगलों के दौर में अपनी तवायफों के लिए जाना जाता था.
ये भी देखें: Kangana ने लगाई Rajamouli को ट्रोल करने वालों की क्लास, बोलीं- हमेशा भगवा झंडा लिए रहना जरूरी नहीं