टीवीएफ की मशहूर सीरीज 'गुल्लक 3' (Gullak3) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मिडिल क्लास फैमिली पर आधारित गुल्लक के सीजन 3 में एक बार फिर आपको वह सभी चीजें देखने को मिलेंगी जो एक मिडिल क्लास फैमिली अपने जुगाड़ के साथ अपनी जिंदगी में फिट करती दिखती है. रोजाना जिंदगी की जद्दोजहद में इस कहानी को काफी अच्छे से पर्दे पर दर्शाने की कोशिश की गई है.
सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार मुख्य भूमिका में हैं. पहले दो सीजन की तरह सीरीज का ये सीजन भी सोनी लिव पर सात अप्रैल से स्ट्रीम होगा.
ये भी देखें:Ranveer Singh और सिद्धांत ने दी MC तोड़ फोड़ को श्रद्धांजिल, 24 साल की उम्र में हुआ निधन
ये सीरीज 'द वायरल फीवर' के बैनर तले श्रेयांश पांडे ने बनाई है. 'गुल्लक' का पहला सीजन का जून 2019 में आया था जबकि दूसरा सीजन जनवरी 2021 में सोनीलिव पर प्रसारित हुआ था.