सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी पहली वेब सीरीज़, 'दहाड़' (Dahaad) के साथ पर्दे पर वापस आ गई हैं. गुरुवार को जारी हुए ट्रेलर में एक्ट्रेस एक निडर पुलिस वाली नजर आ रही हैं. जो अलग-अलग जगहों से गायब हो रही 27 लड़कियों को पता लगाएंगी.
इसमें सोनाक्षी सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. जो एक बाद एक अपने जाल में कई लड़कियों को फंसा कर उनकी हत्या करता है. ट्रेलर में साफ़ नजर आ रहा है की इस सीरियल किलर की भूमिका कोई और नहीं बल्कि विजय वर्मा निभा रहें हैं. जिन्हें पिछली बार आलिया भट्ट के साथ 'डार्लिंग्स' में देखा गए था.
बता दें, 8-एपिसोड की यह वेब सीरीज अमेज़न प्राइम पर 12 मई को रिलीज होगी. यह वेब सीरीज फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट और रीमा कागती और जोया अख्तर के प्रोडक्शन में बनी है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवैया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Deepika Chikhalia का सालों बाद फूटा अपने फैंस पर गुस्सा, कहा- हमेशा सेम नहीं रह सकती हूं