Bharti Singh Hospitalized: कॉमेडियन भारती सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. वो बीते तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने व्लॉग में बताया कि कुछ दिनों से वो पेट के दर्द से परेशान हैं. पहले उन्हें लगा कि ये एसिडिटी है लेकिन जब दर्द बढ़ गया और वो डॉक्टर के पास गईं तब टेस्ट रिपोर्ट में पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में पथरी है.
उन्होंने कहा कि अब वह इस समस्या के इलाज के लिए ऑपरेशन कराएंगी. एक्ट्रेस का ये वीडियो देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
भारती ने व्लॉग के जरिए अपने फैंस को ये भी बताया कि उनकी स्थिति का सिर्फ एक ही समाधान सर्जरी है. उनके पास सर्जरी करवाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है. वह अपने फॉलोअर्स से ये भी कहती है किं अगर उन्हें कभी भी पेट में असहनीय दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, अपने अनुमान न लगाएं.
वीडियो में भारती अपने बेटे को याद कर इमोश्नल हो गईं. वीडियो में वो फैंस को यह बताती नजर आईं कि वह अपने दो साल के बेटे गोला को कितना याद करती हैं और वह बस उसके पास घर वापस जाना चाहती हैं.
ये भी देखें : Dhanush की 'Kubera' से Nagarjuna का फर्स्ट लुक हुआ आउट, देखें Video