हाल ही में प्राइम वीडियो ने आनेवाली अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘बेस्ट सेलर’ (Bestseller) का एक दिलचस्प और सस्पेंस से भरपूर टीजर से परदा हटाया है. इस शो में मुख्य भूमिकाओं में मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी (Mithun Chakraborty, Shruti Haasan, Arjan Bajwa, Gauahar Khan, Satyajeet Dubey and Sonalee Kulkarni) नज़र आ रहे हैं.
‘बेस्ट सेलर’ बेहद रोमांचक और सायकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो ऐसी दुनिया रचता है, जहां हर एक्शन के कई मायने निकलते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा के अल्केमी प्रोडक्शन एलएलपी (Siddharth Malhotra’s Alchemy Production LLP) द्वारा निर्मित और मुकुल अभ्यंकर (Mukul Abhyankar ) द्वारा निर्देशित आठ-एपिसोड वाली यह सीरीज 18 फरवरी को रिलीज़ होगी.
ये भी देखें : Gangubai Kathiawadi Trailer Out: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज, आलिया भट्ट का धाकड़ अंदाज