एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya) संग पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनने के लिए निकल चुकी हैं. हाल में ही दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या लोरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं. इंटरनेशनल सेलेब्स की स्टार-स्टडेड सूची के साथ पेरिस फैशन शो में कॉस्मेटिक का प्रतिनिधित्व करेंगी.
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या फुल ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान आराध्या के साथ फोटो खिंचवाते समय एक्ट्रेस मुस्कुरा रही थी. पैपराजी को दोनों मां-बेटी ने कई पोज भी दिए. ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ पेरिस फैशन वीक में अपने स्टेटमेंट-मेकिंग लुक के लिए जानी जाती हैं और सालों से दोनों इवेंट का हर साल हिस्सा भी रहती हैं. उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें संस्करण में भाग लिया था. वहां उनके साथ बेटी आराध्या भी थीं.
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन ने 2011 में अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया था. ऐश्वर्या और अभिषेक 'उमराव जान', 'गुरु', 'धूम 2', 'कुछ ना कहो' और 'रावण' जैसी फिल्मों में साथ काम किया हैं. उनकी शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई.
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन -2' में त्रिशा, विक्रम, कार्थी, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला और ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ देखा गया था. यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
ये भी देखिए: Anushka Sharma और Virat Kohli जल्द बनेंगे अपने दूसरे बच्चे के माता-पिता?, इन कारणों ने खबर को दी हवा