महालया के साथ ही आज से मां दूर्गे की अराधना का दिन शुरु हो चुका है. पूरे देश में नवरात्र बड़े गही धूम धाम से मनाया जाना वाला है. पश्चिम बंगाल के लिए ये त्योहार और भी खास है. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और बंगाली बाला विद्या बालन (Vidya Balan) पूजा अर्चना करने शनिवार सुबह कोलकाता के कालीघाट पहुंची, जहां वो मां के ध्यान में मग्न दिखीं. कालीघाट में श्रद्धालुओं की भिड़ सुबह से ही लगी रही.
कालीघाट पहुंची विद्या बिल्कुल बंगाली लुक में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने लाल साड़ी पहन रखी थी. बाल बांधे हुए एक्ट्रेस ने माथे पर लाल टीका, कान में पेंडेंट पहने बेहद खूबसूरत दिख रही थी. विद्या नंगे पांव हाथ में थाली लिए मां की अराधना के लिए पहुंची.
इस दौरान उनकी बहन और जीजाजी उनके साथ थी. एक्ट्रेस ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं भी दीं. उन्हें वहां उनके फैंस काफी खुश नजर आएं. ये पहली बार नहीं है, एक्ट्रेस जब भी कोलकाता आती हैं तो वो कालीघाट मंदिर में पूजा करती हैं.
आपको बता दें कि विद्या बालन श्रीभूमि पूजा में जाएंगी. एक्ट्रेस शहर में कुछ पूजाओं में भी हिस्सा लेंगी. उनका रविवार को दोबारा मुंबई लौटने का कार्यक्रम है.
ये भी देखिए: 'Ek Tha Tiger' में Salman Khan नहीं थे Aditya Chopra की पहली पसंद, जानिए भाईजान नहीं तो कौन होता टाइगर?