Akanksha Dubey seen crying inconsolably during Instagram Live: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और वाराणसी के एक होटल के अंदर मृत पाई गईं. महज 25 साल की उम्र में उनके इस तरह जाने से फैंस को झटका लगा है. आकांक्षा अपनी मौत से कुछ घंटे पहले कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर लाइव आई और इस दौरान उन्हें रोते हुए देखा गया. हालांकि उनके इस तरह टूट जाने के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.
उनके इंस्टाग्राम लाइव सेशन का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है. कथित तौर पर आत्महत्या करने से कुछ घंटे पहले, पवन सिंह के साथ उनका संगीत वीडियो आधिकारिक तौर रिलीज किया गया था और उन्होंने अपने भोजपुरी गाने की धुन पर थिरकते हुए खुद का एक वीडियो भी पोस्ट किया था.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, आकांक्षा 2018 में डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उन्होंने काम से छुट्टी ले ली थी. हालांकि उन्होंने कुछ साल बाद वापसी की. वापस लौटने पर, उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उनके बुरे वक्त के दौरान उनकी काफी मदद की.
ये भी देखें : RC15 Title REVEAL: Ram Charan और Kiara Advani की अपकमिंग फिल्म का नाम होगा 'Game Changer'