हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो देखकर दर्शकों का अंदाजा है कि एक बार फिर शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
अभिमन्यु और अक्षरा की प्रेम कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. वहीं प्रोमो देखकर लगता है दोनों के बीच फिर जुदाई का सफर आने वाला है. जारी हुए प्रोमो के मुताबिक अक्षरा, अभिमन्यु और अभीर का इंतजार करती है. लेकिन रास्ते में आ रहे अभिमन्यु और अभीर एक्सीडेंट हो जाता है.
वहीं अभिमन्यु अक्षरा और अभिनव शर्मा के बच्चे को स्वीकार कर लेता है, और अभीर के लिए अक्षरा शादी का मन बना लेती है. लेकिन लगता है अब तकदीर इनके साथ नया खेल खेलने वाली है.
बता दें कि सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में जल्द ही एक बड़ा लीप आने वाला है, जिसके बाद कुछ कलाकार शो को अलविदा कह देंगे. खबरें यह भी की लीप के बाद हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ शो छोड़ देंगे.
ये भी देखें : Raaj Kumar Birth Anniversary : थाने के एक सिपाही के कहने पर कर लिया राज कुमार ने एक्टिंग का फैसला