Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : टीवी एक्ट्रेस शाम्भवी सिंह (Shambhavi Singh) का कातिलाना अवतार हर किसी को घायल कर रहा है. आपने अब तक शाम्भवी को 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) में मुस्कान के किरदार में देखा है, जो सलवार -सूट या फिर साड़ी में दिखाई देती है. अब देखिए सीधी-साधी प्यारी-सी लड़की के किरदार से हटकर एक अलग रुप.
सोशल मीडिया पर शाम्भवी के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में वह गजब की खूबसूरत दिखीं हैं. एक्ट्रेस ने शर्ट पहन कर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह काफी अट्रैक्टिव और बोल्ड दिख रही है. वहीं रेड कलर के वन पीस में वो बलां की खूबसूरत लग रही हैं.
शाम्भवी इस सीरियल में अक्षरा शर्मा की ननद बनीं है. इस किरदार में उनको लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.
पिछले 12-15 सालों से छोटे पर्दे पर अलग-अलग कहानी कहने वाला राजन शाही का सीरियल 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' लीप के साथ आगे बढ़ रहा है. अब इसमें तीसरी पीढ़ी दिखाई जा रही है और खबर है कि जल्द ही इसमें चौथी पीढ़ी की कहानी को भी दिखाया जाएगा. हालांकि इसमें कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
ये भी देखिए: Khatron Ke Khiladi 13: Daisy Shah एक बार फिर हुईं रिएलिटी शो एलिमिनेट, बतौर वाइल्डकार्ड हुई थीं एंट्री