राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन अपने बेबाक बोल से सुर्खियों में बनी रहती है. अब हाल ही में राखी मैसूर पहुंची, जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी ने कहा कि आदिल (Adil )ने उनके साथ धोखा किया और ये और भी लोगों के साथ ऐसा करेगा. फिर राखी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि कंतारा (Kantara) के डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) उन पर एक बायोपिक बनाए.
इस बीच राखी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें राखी का यह दावा करने के लिए मज़ाक उड़ाया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी बायोपिक में उनका किरदार निभाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विद्या बालन (Vidya Balan) से संपर्क किया था.
बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में राखी ने यह भी कहा कि आदिल दुर्रानी उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न करते थे और उनकी शादी के दौरान कई एक्ट्रा मैरिटल अफेयर्स में शामिल थे. इसके बाद आदिल को इसी साल 7 फरवरी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस हिरासत से छूटने के बाद आदिल ने राखी से शादी को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया और दावा किया कि राखी ने उनकी हत्या कराने की योजना बनाई थी.
इसके बाद उन्होंने राखी से आग्रह किया कि वह मीडिया के पास जाना बंद करें और सीधे उनके साथ बैठकर बातचीत करें. हालाँकि, उनका घरेलू विवाद पिछले कुछ महीनों में कई सुर्खियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाया रहा.
ये भी देखे: Animal teaser: कभी नहीं देखा होगा Ranbir Kapoor का ये अंदाज, रोंगटे खड़े कर देगा टीजर