'यह है मोहब्बते' (Ye Hai Mohabbatein) फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को करण पटेल (Karan Patel) की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया. यहां एक्ट्रेस अपने पति और एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) के साथ पहुंची थी.
हालांकि हमेशा खुशमिजाज में रहने वाली दिव्यांका को इस पार्टी में थोड़ा नाराज होते हुए देखा गया. यह नाराजगी किसी और से नहीं बल्कि वहां मौजूद पैपराजी थी.
दरअसल दिव्यांका ने पहले करण और उनकी फैमिली के साथ पैपराजी को पोज़ दिया. इस दौरान वहां अनिता हसनंदानी भी पहुंची, लेकिन जैसे ही पैपराजी ने दिव्यांका को सोलो पोज़ देने को कहा तो दिव्यांका नाराज हो गई और उन्होंने पैपराजी को कहा, 'क्या आप लोग मेरे पति का नाम नहीं जानते हैं.... '
दिव्यांका ने आगे कहा, 'मुझे खास शिकायत है आप लोगो से आप लोग हमेशा कहते हो दिव्यांका अपने हबी के साथ.... दिव्यांका अपने पार्टनर के साथ.... आप लोग नाम क्यों नहीं लिखते हो?.'
सिर्फ इतना ही दिव्यांका ने पैपराजी से अपने पति का नाम लेने को भी कहा इसके बाद उन्होंने विवेक के साथ खूबसूरत पोज़ दिए.
ये भी देखें : 'Animal song Papa Meri Jaan': बाप-बेटे के रिश्ते को बयां करता रणबीर कपूर का ये गाना कर देगा इमोश्नल