Vineet Raina Wedding: 'इश्क में मरजावां' (Ishq Mein Marjawan) फेम एक्टर विनीत रैना (Vineet Raina) ने दूसरी शादी कर ली है. 27 नवंबर को जम्मू में विनीत ने अपेक्षा के साथ सात फेरे लिए. विनीत की शादी की तस्वीरें एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने शेयर की है.
विनीत रैना की पत्नी अपेक्षा रैना पेशे से नर्स हैं. विनीत और अपेक्षा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शादी में विनीत ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी, जिस पर गोल्डन वर्क हुआ था. वहीं दुल्हन अपेक्षा ने रेड कलर का लहंगा पहना. हैवी जूलरी और लाल जोड़े में अपेक्षा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी स्माइल लुक में चार चांद लगा रही थी.
इससे पहले 2009 में उनकी शादी एक्ट्रेस तनुश्री कौशल के साथ हुई थी. लेकिन ये शादी चली नहीं और दो साल बाद ही उन्होंने तलाक ले लिया था.
विनीत का वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने शो 'इश्क में मरजावां' में इंस्पेक्टर लक्ष्य प्रधान के रोल के लिए जाना जाता है. विनीत ने 'ये है मोहब्बतें', 'पुनर्विवाह', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का', 'मेरी गुड़िया', 'छोटी सरदारनी' और 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' जैसे शोज में भी काम किया है.
ये भी देखें: The Bull : Salman Khan फरवरी में शुरू करेंगे Karan Johar और Vishnu Vardhan की फिल्म 'द बुल' की शूटिंग