टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के एक ट्वीट ने उन्हें एंटी हिंदू करार दिया गया है. खुद को इस तरह से ट्रोल होते हुए देख एक्ट्रेस खुद भी परेशान हैं. लेकिन उन्होंने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया है. दरअसल रुबीना ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि, 'यह मेरा कंसर्न है की दिवाली खत्म हो गई है, पटाखे फोड़ना बंद करें….. 10 नवंबर से सुबह 3 बजे तक बिना रुके पटाखे जलाए जा रहे हैं……. अभी बहुत हो गया…एयर पॉल्यूशन तो है ही.... नॉइज़ पॉल्यूशन हमारी नींद उड़ा रहा है.'
रुबीना की इस पोस्ट के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हने ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्हें एंटी हिंदू बताते हुए कहा कि फालतू का ज्ञान देना बंद करो. सिर्फ इतना ही नहीं यूजर ने रुबीना के खिलाफ लिखा, 'अपना एंटी हिंदू प्रोपोगेंडा प्रचार बंद करें, इस ट्वीट को हटा दें, अभी आप बॉलीवुडिया अपने कमरों में एसी का उपयोग करना बंद करें बीएमडब्ल्यू/ऑडी कारों का उपयोग बंद करें.'
हालांकि रुबीना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एंटी हिंदू ??? क्या तुम लोग सचमुच अपने दिमाग से बाहर हो गए हो?.' रुबीना ने यूजर्स को फटकार लगाते हुए लिखा, 'दिवाली, रोशनी का त्योहार है, श्री राम के अयोध्या लौटने का जश्न है! खैर, रामायण में 10 दिनों तक पटाखे फोड़ने का कभी उल्लेख नहीं किया गया था, इसलिए आप सभी छद्म हिंदू प्रचार एजेंटों, जाओ और अपने भुगतान किए गए अकाउंट्स और नकली आईडी को उजागर करने के लिए किसी और को ढूंढो!.'