टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) जिन्हें खलनायिका कोमलिका की भूमिका के लिए खूब पहचान मिली. लेकिन अब एक्ट्रेस का कहना है कि वह इस छवि से खुश नहीं हैं. उर्वशी यूं तो अपनी टीवी जर्नी से काफी खुश और संतुष्ट हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि 'कसौटी जिंदगी की' में उनके कोमोलिका के किरदार की बदौलत शो के निर्माता उनकी वैंप छवि से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.
उर्वशी ढोलकिया ने कहा, 'हर कोई मुझे अभी भी कोमोलिका कहकर बुलाता है. सिर्फ़ इसलिए कि एक चीज़ इतनी पॉवरफुल हो गई है. यह सोचना गलत है कि मैं कुछ और नहीं कर सकती.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेकर्स और क्रिएटिव डायरेक्टर्स की क्रिएटिविटी कहां है. अगर वह मेरे बारे में उस एक भूमिका से आगे नहीं सोच सकते? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इस रूढ़िवादिता (स्टीरियोटाइप) के कारण, उन्होंने पिछले कुछ सालों में जो कुछ किया है, उसके बारे में शायद ही कभी बात की जाती है.'
बता दें कि उर्वशी को 'चंद्रकांता', 'इश्क में मरजावां' और 'नागिन 6' जैसे शो में देखा जा चुका है. लेकिन फैंस की शिकायत है की उर्वशी को कम स्क्रीन स्पेस दिया जाता है.
उर्वशी कहती हैं कि वह बार-बार एक ही तरह का काम नहीं कर सकती और उन्हें टाइपकास्ट किया गया है. दरअसल, ढोलकिया ने खुलासा किया कि 'कसौटी जिंदगी की' के तुरंत बाद उन्होंने जानबूझकर दर्शकों के मन में बनी कोमोलिका की छवि से बाहर निकलने के लिए कॉमेडी सर्कस करने का फैसला किया.
उन्होंने कहा, 'मैं आभारी हूं कि अभी लोग कोमोलिका मीम्स और रील्स शेयर करते हैं, लेकिन साथ ही, मैं उन अन्य भूमिकाओं के लिए भी पहचान बनाना चाहती हूं जो मैंने की हैं. उन्होंने कहा कि कोमोलिका की छवि तोड़ने के लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
हाल ही में टीवी शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में नजर आने वाली ढोलकिया एक वकील की भूमिका निभा रही हैं, उन्हें उम्मीद है कि दर्शक उन्हें कुछ अलग करने के लिए स्वीकार करेंगे.
ये भी देखें : अमेरिका में फैंस की भीड़ से घिरे Vijay Deverakonda, एक्टर का आगे बढ़ना भी हुआ मुश्किल