उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपनी नई ड्रेस के साथ अपना नया लुक शेयर किया है. भरपूर कॉन्फिडेंस के साथ किसी भी तरह का ड्रेस कैरी करने वाली उर्फी इस बार 'बनाना ड्रेस' लेकर आईं है.
उर्फी ने अपने इंस्टा हैंडल पर केले का स्टीकर शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह केले के छिलके से बना टॉप पहने दिखाई दे रही हैं. उर्फी ने केले के छिलके से बने टॉप के साथ ब्लू जीन्स पेअर किया. उर्फी की यह वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने उनकी ड्रेस पर रिएक्शन दिया है.
एक यूजर ने लिखा, 'आपके पास शानदार विचार हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुपर.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'केले से ड्रेस बनाना कोई इनसे सीखें.' इसके पहले उर्फी ने सीप बिकनी ड्रेस में वीडियो शेयर किया था.
ये भी देखें : Bigg Boss 17: Ankita Lokhande पति विक्की जैन से हुईं परेशान, कहा- उनके दूसरों से बता करने महसूस करती हैं