अपनी बोल्ड आउट्फिट से तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद (Uorfi Javed) पर एक और नई मुसीबत आ गई. हाल ही में उर्फी दिल्ली में थी और उन्होंने कही पर जाने के लिए प्राइवेट कैब बुक की थी. इसी बीच उर्फी लंच करने के लिए रुकीं और उनका कैब ड्राइवर उनका सामान लेकर गायब हो गया.
उर्फी जावेद ने ट्विटर हैंडल पर कैब का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- कैब सर्विस के साथ मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा है. मैं दिल्ली में थी, मैंने छह घंटे के लिए कैब बुक की थी. वापस करते हुए मैं एयरपोर्ट के रास्ते में लंच करने के लिए रुकी. इस दौरान ड्राइवर मेरा सामान लेकर फरार हो गया. इसके बाद, मेरे एक दोस्त ने इस दौरान मेरी मदद की और फिर करीब एक घंटे बाद ड्राइवर किसी तरह वापस लौटा और पूरी तरह से नशे में धुत था.'
इसके आलावा उर्फी ने इस घटना को महिलाओं के प्रति असुरक्षित बताया. उर्फी के ट्वीट के बाद कैब कंपनी का भी जवाब आया और उन्होंने उर्फी से माफी मांगी.
ये भी देखें : Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने शेयर की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें, हुई वायरल