एक्ट्रेस कविता चौधरी (Kavita Chaudhary), जिन्हें आज भी उनके टेलीविजन शो 'उड़ान' (Udaan) के लिए याद किया जाता है, का गुरुवार को निधन हो गया. अमर उजाला के मुताबिक, एक्ट्रेस का दिल का दौरा पड़ने से अमृतसर में निधन हो गया. एक्टर अनंग देसाई ने इंडियन एक्सप्रेस से निधन की पुष्टि करते हुए कहा मुझे आज सुबह पता चला कि कविता नहीं रहीं. कल रात उनका निधन हो गया. यह बहुत दुःख की बात है.'
उन्होंने आगे कहा वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हमारी बैचमेट थीं हमने तीन साल तक एनएसडी में एक साथ पढ़ाई की कविता, मैं, सतीश कौशिक, अनुपम खेर, गोविंद नामदेव एक ही बैच में एक साथ थे.'
अनंग देसाई ने एक्ट्रेस को लेकर जानकारी दी कि उन्हें इससे पहले कैंसर हुआ था लेकिन वह इसे पूरी तरह से निजी रखना चाहती थीं. इसलिए हमने कभी इस बारे में बात नहीं की. अनंग देसाई ने यह भी बताया कि उनका निधन उनके होम टाउन अमृतसर में हुआ है.
ये भी देखें - Rakul-Jackky wedding: रकुल के घर शुरू हुआ जश्न, परिवार के साथ ढोल नाइट में पहुंची एक्ट्रेस