एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल जल्द हा 'बिग बॉस 16' के घर में नजर आने वाले हैं. अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सिमी 'बिग बॉस' के घर में एंट्री लेती नजर आ रही है. सिमी, शालीन भनोट और प्रियंका चहर चौधरी से मजेदार सवाल पूछेंगी.
सिनी ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सिमी, प्रियंका से पूछती हैं कि आपके सामने दो प्लेट है एक में स्टारडम और दूसरी में अनकंडीशनल लव. आप दोनों में से क्या चुनेंगी?
सिमी के इस प्रोमो को देख कर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
सिनी ग्रेवाल रोंदेवू शो के लिए काफी फेमस हैं. फैंस इश सो को दोबारा शुरु करने की मांग कर रहे है. इससे पहले एपिसोड में शालीन भनोट और टीना दत्ता की मांए दोनों को समझाते हुए नजर आई थीं. शालीन की मां ने जहां टीना से दूर रहने की सलाह दी तो टीना की मां ने उन्हें अपना गेम खेलने की सलाह दी. कुल मिलाकर बिग बॉस के ट्विस्ट फैंस को पंसद आ रहे
ये भी देखें: Abhishek Nigam अब निभाएंगे शो में Sheezan का किरदार, आएगा नया ट्विस्ट?