'काला टीका' (Kaala Teeka), 'एक थी हसीना' (Ek Thi Haseena) और 'कार्तिक पूर्णिमा' (Kartika Purnima) जैसे टीवी शो में नजर आ चुके टीवी एक्टर भूपेन्द्र सिंह (Bhupinder Singh) ने पेड़ काटने के विवाद में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. ई24 की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बिजनौर की बताई जा रही है.
भारी फायरिंग के दौरान एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लग गई. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसकी मां, पिता और भाई की हालत गंभीर है. इस मामले में मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने भूपेन्द्र समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा खदरी गांव से सटा हुआ भूपेन्द्र का शेरगढ़ नाम से फार्म हाउस है.
रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार को एक्टर से मेड़ पर खड़े पेड़ को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने फायरिंग कर दी. हालांकि इस मामले में एक्टर और उनके नौकर को गिरफ्तार कर लिया है,साथ ही दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
ये भी देखें : दिग्गज एक्ट्रेस Mumtaz इस गाने पर सिंगर Asha Bhosle को डांस सिखाती आईं नजर, वायरल हुआ वीडियो