बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने (Vidyut Jammwal) 10 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने बर्थडे के खास मौके को थोड़ा अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. एक्टर ने अपने 43वें जन्मदिन पर हिमालयन रिट्रीट की तस्वीरों से फैंस को हैरान कर दिया है. नेचर लवर एक्टर ने जिस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
उन तस्वीरों में एक्टर बिना कपड़ो के हैं नदी में योग मुद्रा में नहाते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में एक्टर कुछ लकड़ियों से आग जलाकर उस पर कुछ पका रहे हैं. लेकिन अब एक्टर की पोस्ट पर टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने नाराजगी व्यक्त की है. अभिनव ने जंगल में आग जलाने और एक्टर के खाना पकाने पर एक पोस्ट शेयर किया है.
अभिनव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'प्रकृति से जुड़ाव अच्छा है, क्या खाना है और क्या पहनना है यह पूरी तरह से व्यक्तिगत पसंद है! लेकिन किसी जीवित पेड़ के बगल में आग लगाना, उसे जलाना प्रकृति के अनुकूल नहीं है और कैंपिंग/बाहरी नैतिकता के खिलाफ है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'वह पत्थर का स्टोव बहुत अप्रभावी दिखता है, यदि आपके पास 6-7 दिनों की लक्ज़री होती तो डकोटा की आग बहुत अच्छी होती! मेरा मानना है कि बुशक्राफ्ट को स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए!.'
ये भी देखें : Raghav Chadha की तरह राजनीति में आना चाहती हैं एक्ट्रेस Parineeti Chopra?, एक्ट्रेस ने खोला राज