Tunisha Sharma Funeral: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का मुंबई के मीरा रोड स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों समेत वहां मौजूद सभी लोगों ने नम आंखों से एक्ट्रेस को अंतिम विदाई दी.
तुनिषा को श्रद्धांजलि देने के लिए कई टीवी के सितारे और बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद रहें. तुनिषा को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. इस गमगीन माहौल में तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड की मां और दोनों बहनें भी मौजूद रहीं.
बता दें टीवी एक्टर शीजान खान पर तुनिषा की मां ने मौत का आरोप लगाया है. जिसके चलते 25 दिसंबर को शीजान को गिरफ्तार किया गया था.
वहीं शीजान बार-बार बयान बदल रहा है. शीजान ने पुलिस के सामने अपने बयान में इस बात से इंकार किया कि 'उसने तुनिषा के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए अलग-अलग लड़कियों को डेट नहीं किया.'
एक महिला अधिकारी के सामने पूछताछ के दौरान शीजान टूट गया और उसने कहा कि वो और तुनिषा रिलेशनशिप में थे और दो हफ्ते पहले उनका ब्रेकअप हो गया था.
तुनिषा और शीजान टीवी शो 'अलीबाबा दास्तान -ए- काबुल' के सेट पर मिले थे. तभी से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी. 24 दिसंबर को तुनिषा ने शो के सेट पर शीजान के मेकअप रूम में फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी.
ये भी देखें: Sushant Singh Rajput Case: मोर्चरी कर्मचारी के दावे पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने उठाए सवाल, बोले- सबूत कहां है