डेलनाज़ ईरानी (Delnaaz Irani) जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की 'द आर्चीज़' (The Archies) का हिस्सा बनने के लिए पूरी से तरह तैयार हैं. डेलनाज़, जो कई फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रही हैं. उन्हें बीते मंगलवार को 'द आर्चीज़' के ग्रैंड प्रीमियर में देखा गया. डेलनाज़ अपने पार्टनर डीजे पर्सी के साथ ग्रैंड प्रीमियर में पहुंची थी.
अब डेलनाज़ ने अपने इंस्टा हैंडल पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'लेट नाईट 'द आर्चीज़' फिल्म का प्रीमियर एक सपना था! इस एपिक फिल्म में अपनी छोटी सी भूमिका के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. सभी लोग कमर कस लें - यह इमोशन और हंसी का एक रोलरकोस्टर है!.'
उन्होंने आगे लिखा, ' इनक्रेडिबल आर्टिस्ट, क्रू और पूरे नेटफ्लिक्स परिवार को शुभकामनाएं. आर्चीज़ गैंग, हम इसमें धमाल मचाने के लिए तैयार हैं!.' बता दें, डेलनाज़ शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'कल हो न हो', 'अकबर और बीरबल', 'हम सब बाराती' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें : Sunny Deol ने नशे में धूत अपने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, यह है वायरल वीडियो की सच्चाई