'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' (Khatron Ke Khiladi 13) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है और फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार सीजन की ट्रॉफी कौन सा फाइनलिस्ट उठाने वाला है. 13वें सीजन के सेलेब्रिटी खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक स्टंट का बहादुरी से सामना किया.
अब ग्रैंड फिनाले के नए प्रोमो के मुताबिक दो फाइनलिस्ट बचे हैं, एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भट्ट और सिंगर डिनो जेम्स. खतरनाक स्टंट करने के बाद 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 के अंतिम चरण में पहुंचने वाले चौदह खिलाड़ियों में से केवल 2 कंटेस्टेंट हैं. शो के सेमीफाइनल में डबल एविक्शन हुआ जिसमें अर्चना गौतम और नायरा बनर्जी बाहर हो गईं.
इसके बाद शिव ठाकरे और रश्मीत कौर भी बाहर हो गए है. Siasat.com की रिपोर्ट के मुताबिक, डिनो जेम्स इस सीजन के विजेता बन गए हैं. फिलहाल, मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 का मोस्ट अवेटेड ग्रैंड फिनाले 14 अक्टूबर 2023 को देखा जा सकता है. यह एपिसोड रात 9 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
ये भी देखें : Shehnaaz Gill मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुईं भर्ती, एक्ट्रेस से मिलने पहुंची Rhea Kapoor