पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में जल्द ही जेनरेशन लीप आने वाला है. शो का नया प्रोमो भी जारी किया गया है. शो में एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला फीमेल लीड में हैं. अब शो में चौथी जनरेशन की कहानी दिखाई जाएगी. लेकिन अब थर्ड जनरेशन के कलाकारों ने शो का आखिरी एपिसोड शूट कर लिया है.
एक्ट्रेस साई बर्वे ने आखिरी एपिसोड की शूटिंग की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- सिर्फ प्यार. #YRKKH. यह अंत नहीं है.' तस्वीरों में हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, स्वाति चिटनिस, सचिन त्यागी, नियति जोशी, साई बार्बे और अन्य सितारों ने आखिरी एपिसोड शूट किया.
बता दें कि सई शो में सुरेखा गोयनका का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने आखिरी दिन की शूटिंग के इमोशनल पल शेयर किए हैं. सभी लोग एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं. हर्षद और प्रणाली एक साथ मिठाइयां बांटते नजर आ रहे हैं.
हो जाएगी आरोही की मौत
बता दें कि शो में दिखाया जा रहा है कि आरोही मर जाएगी. आरोही के साथ एक हादसा होता है और उसमें उसकी जान चली जाएगी. अक्षरा आरोही को बचाने की कोशिश करती है लेकिन वह आरोही को नहीं बचा पाती है. अक्षरा घबरा जाती है और आरोही की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार मानती है. सोमवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आरोही अक्षरा से वादा लेती है कि वह उसकी बेटी रूही का ख्याल रखेगी.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Vicky Jain से भिड़ेंगी Aishwarya Sharma, कहा - खुद की शादी का ठिकाना नहीं