पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में अब तक कई कहानियां दिखाई जा चुकी हैं. शो की कहानी के साथ-साथ मुख्य कलाकार भी बदलते रहते हैं.
इस बार शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे लीड रोल में हैं. लेकिन दोनों स्टार से जुड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि शो के डायरेक्टर ने उन्हें रातों-रात बाहर का रास्ता दिखा दिया है. एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक सेट पर शहजादा और प्रतीक्षा के बीच नजदीकियां बढ़ रही थी. दोनों सेट पर ज्यादातर समय साथ बीताते थें.
जिसका असर शो की शूटिंग पर पड़ता था. इसके अलावा शहजादा और प्रतीक्षा पर आरोप है की सेट पर दोनों के नखरें बढ़ते जा रहे थें और दोनों ने क्रू मेंबर्स से भी मिसबिहैव करते थें. जिसकी वजह से दोनों एक्टर्स को शो से बाहर निकाल दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा है कि कोई भी शो से बड़ा नहीं है, यहां तक कि निर्माता भी नहीं और यह एक टीम प्रयास है जिसकी वजह से शो बनाता है.
दोनों किरदारों के रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही की जाएगी. शहजादा और प्रतीक्षा को बाहर करने के बाद शो के लिए नई कास्टिंग भी हो चुकी है. शहजादा की जगह अभिनेता रोहित पुरोहित ने ले ली है. अब रोहित अरमान के किरदार में नजर आएंगे. प्रतीक्षा की जगह एक्ट्रेस गर्विता साधवानी ने ली है.
ये भी देखें - नई नवेली दुल्हन Kriti Kharbanda ने पूरी की पहली रसोई की रस्म, इस डिश से कराया मुंह मीठा