'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार टीवी पर वापसी कर रहा है. इस बीच खबरें सामने आ रही थी, कि शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक इस बार शो में नजर नही आएंगे. लेकिन अब खुद कृष्णा ने इस खबर को गलत साबित कर दिया हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
अभिषेक ने बताया कि, हम आज रात को साथ में ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. हमारे बीच कोई इश्यू नहीं है. हम दोनों ही एक दूसरे से प्यार करते हैं. वो मेरा भी शो है. मैं शो में जल्द वापसी करूंगा.
शो में सपना के किरदार में अभिषेक को काफी पसंद किया जाता हैं. इस बीच कहा जा रहा था कि कपिल और अभिषक के बीच कुछ इश्यू के चलते, कृष्णा अभिषेक शो में शामिल नही होगें.
बता दें 'द कपिल शर्मा शो' की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. ये शो 10 सितंबर से हर शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे टेलीकास्ट होगा. इस शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी देखें: Charu Asopa और Rajeev Sen साथ आए नजर, फैंस ने लागए सब ठीक होने के कयास