The Kapil Sharma SHow: पॉप्युलर सॉन्ग Calm Down के सिंगर रेमा (Rema) भारत के टूर पर हैं. मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद जैसे जगहों पर शो करने के बाद अब नाइजीरियाई सिंगर कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई देंगे. जहां वो खूब मस्ती धमाल करते नजर आने वाले हैं.
हाल ही में कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शो के सेट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें रेमा 'Calm Down' गाते दिख रहे हैं. कपिल उनके गाने पर स्टेप्स करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, काम डाउन नहीं हो सकता क्योंकि यहां सेट पर रेमा जो हैं. यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके इस वीडियो को पर खूब लाइक कमेंट कर रहे हैं.
रेमा ने अपने डेब्यू स्टूडियो एल्बम 'रेव एंड रोजेज' से 11 फरवरी, 2022 को 'कम डाउन' रिलीज किया था. इसके बाद फिर 25 अगस्त 2022 को ही अमेरिकी फेमस सिंगर सेलेना गोमेज के साथ इस गाने का रीमिक्स रिलीज किया गया.
ये भी देखें : Rajinikanth की फिल्म Lal Salaam में कैमियो करते नजर आएंगे Kapil Dev, क्रिकेटर ने खुद को बताया भाग्यशाली