करण कुंद्रा (Karan Kundra) और रीम शेख (Reem Shaikh) स्टारर टीवी शो 'तेरे इश्क में घायल' (Tere Ishq Mein Ghaya) कुछ महीने पहले शुरू हुआ था, लेकिन अब खबर है की शो बंद होने जा है. इस बारें में शो की लीड एक्ट्रेस रीम शेख ने ईटाइम्स को बताया कि, 'तेरे इश्क में घायल' जून 2023 में बंद होने जा रहा है.'
रीम ने आगे कहा, 'ये शो 13 अप्रैल 2023 को ही शुरू हुआ था. अब ये शो ऑफ एयर होने जा रहा है. दुख की बात ये है कि दर्शक शो से बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं हो पाए. शो की टीआरपी तो गिरी ही, सोशल मीडिया पर शो को बुरी तरह ट्रोल भी किया गया.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम सभी शुरू से जानते थे कि यह 52-एपिसोड का सीमित शो है। शो ने चैनल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन किया है और हमने अपना बेस्ट दिया पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई शो टीवी ऑडियंस से कनेक्ट नहीं होता है, हम कुछ जीतते हैं और कुछ हारते हैं.'
वैम्पायर स्टोरी पर आधारित यह शो शुरू होने के बाद से ही ट्रोलर्स के निशाने पर था. इसे बहुत खराब टीआरपी रेटिंग भी मिली थी.
ये भी देखें : Raghav Chadha से सगाई के बाद नहीं लग रहा Parineeti Chopra का दिल, दिल्ली से जाते समय कही ये बात