'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) के घर से यूट्यूबर सनी आर्य उर्फ तहलका (Sunny Arya) भाई बाहर हो गए हैं. घर में उनका अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) से झगड़ा हो गया और इस झगड़े में तहलका भाई ने अपना आपा खो दिया. जिसके बाद तहलका भाई को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. अब उन्होंने अपने एविक्शन को लेकर रिएक्ट किया है.
पिंकविला से बात करते हुए तहलका ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने गलती की है,और जब मुझे बाहर आने के लिए कहा गया तो मुझे भी समझ नहीं आया कि अचानक क्या हो गया. ये बिग बॉस का फैसला है. वह जो भी कहेंगे सभी को उसका पालन करना होगा.'
तहलका का मानना था कि उन्होंने पहले भी गलतियां की है और इसलिए उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाना चाहिए था. हालांकि तहलका ने बिग बॉस से सॉरी भी कहा. बाकी उनके मुताबिक जो होता है अच्छे के लिए होता है.'
इसके अलावा अभिषेक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे अभिषेक से कोई दिक्कत नहीं थी. अभिषेक लगातार अरुण को निशाना बना रहा था. वह शुरू से ही सभी को भड़का रहे थे. तो मैंने अपना आपा खो दिया. मैंने अरुण भाई से वादा किया था कि मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा...और जब अभिषेक ने उन पर निशाना साधा तो मुझे बीच में आना पड़ा और मामला बढ़ गया.'
ये भी देखें : फैंस की ज्यादा डिमांड से मुंबई में Animal के टिकट पड़े कम, आधी रात और जल्दी सुबह खुली फिल्म की बुकिंग