स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने अपने फैंस को अपनी हेल्थ के बारे में चिंतित कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में उन्हें अस्पताल के बेड पर देखा गया है.
एक बॉलीवुड पैपराजी ने बीते शुक्रवार को मुनव्वर के दोस्त की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए स्टैंड-अप कॉमेडियन की तस्वीर थी. दोस्त ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरे भाई मुनव्वर जल्दी ठीक हो जाओ.'
वहीं टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 की एक्स कंटेस्टेंट रिंकू धवन ने भी मुनावर की तस्वीर शेयर करते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. हालांकि पिछले महीने ही मुनव्वर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.
मुनव्वर फारुकी इस साल की शुरुआत में बिग बॉस 17 के विजेता बनकर उभरे। बिग बॉस 17 के बाद मुनव्वर को 'हल्की-हल्की सी' नाम के म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था। यह एक रोमांटिक ट्रैक था जिसमें हिना खान भी थीं.
ये भी देखें : Shantanu Maheshwari और Avneet Kaur का 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ डेब्यू