'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) के विजेता और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) कथित तौर पर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस महीने की शुरुआत में मेकअप आर्टिस्ट महज़बीन कोटवाला (Mahjabeen Kotwala) से शादी की है.
अब सोशल मीडिया पर मुनव्वर की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में जहां मुनव्वर वाइट शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनकी कथित न्यूली वेड वाइफ महज़बीन पर्पल ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. बीते 26 मई को निकाह रचाने वाले मुनव्वर को लेकर टाइम्स नाउ के सोर्स ने कहा था कि हां, मुनव्वर अब शादीशुदा है. उन्होंने शादी कर ली है. वो ये सब छुपाकर रखना चाहते हैं लेकिन दोनों की कोई खास तस्वीरें नहीं मिलेगी.
सोर्स ने आगे कहा कि शादी में सिर्फ खास लोग ही मौजूद थें जिसमें से कुछ उनके परिवार के लोग थें और कुछ खास दोस्त. ' बता दें कि मुनव्वर फारुकी पहली शादी 2017 में हुई और 2020 में दोनों अलग हो गए. मुनव्वर का बेटा उनके साथ रहता है. 'बिग बॉस 17' के दौरान मुनव्वर अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे थे.
ये भी देखें : Rashmika Mandanna के इंग्लिश न बोलने से उनके नॉर्थ फैंस ने उनसे की शिकायत, अब एक्ट्रेस ने दिया जवाब