'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) फैंस का दिल जीत रहा है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) से लेकर मन्नारा चोपड़ा (Manannar Chopra) तक सभी कंटेस्टेंट्स को पसंद किया जा रहा है. जहां विक्की जैन और सना खान ने झगड़ा देखने को मिला. वहीं घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते शो से बाहर होने के लिए जिग्ना वोरा, अंकिता लोखंडे, बाबू भैया, सना रईस खान और सनी आर्य नॉमिनेटेड हैं.
अब खबरें है कि शो से आउट हुईं सोनिया बंसल की री-एंट्री हो सकती है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस सोनिया बंसल शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी. लेकिन अभी तक एक्ट्रेस और शो की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सोनिया घर से बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी थीं.
सोनिया कम वोटों की वजह से नहीं बल्कि घर के सदस्यों द्वारा निकाले जाने की वजह से बाहर हुईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए सोनिया के अलावा राखी सावंत, आदिल दुर्रानी, पूनम पांडे, फ्लोरा सैनी, अंजलि अरोड़ा जैसे नाम सामने आ रहे हैं.
ये भी देखें : Prakash Raj की बढ़ी मुश्किलें, सुपरस्टार को ईडी की तरफ से मिला समन