Siddhaanth Vir Surryavanshi Death: टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का शुक्रवार को 46 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धांत को जिम में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 45 मिनट तक चले हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कुसुम, वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे शोज में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले सिद्धांत के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. एक्टर जय भानुशाली ने उनके निधन पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा. सिद्धांत की तस्वीर शेयर करते हुए जय ने लिखा- 'बहुत जल्दी चले गए.'
एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धांत ने कुसुम के साथ अपना टीवी का सफर शुरू किया. उन्होंने कई शो में मुख्य किरदार भी निभाए हैं. कसौटी ज़िंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे शो में वो अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
ये भी देखें : An Action Hero trailer: एक्शन अवतार में नजर आए Ayushmann Khurrana, जयदीप के डायलॉग आ रहे पसंद
सिद्धांत ने पहले इरा से शादी की थी, जिसे उन्होंने 2015 में तलाक दे दिया था. इसके बाद साल 2017 में वो एलेसिया के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे.