34 वर्षीय एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे के साथ शादी के बंधन में बंधी. उन्होंने अपने इस खास दिन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
अब हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में श्रेनु ने अपनी शादी को लेकर बात की. उन्होंने अपने होमटाउन बड़ौदा में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह सब एक सपने जैसा रहा है. यह लगभग वैसा ही है जैसे हम सो रहे थे और जैसे ही हम उठे, हमारी शादी हो चुकी थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'यह हमारी उम्मीदों से कहीं बढ़कर था. हम हर चीज़ को लेकर बहुत तनाव में थे. हम बहुत सारे मेहमानों की उम्मीद कर रहे थे, बहुत सारे लोग मुंबई से आ रहे थे, पूरी बारात..मेरे साथ मेरे कुछ दोस्त भी आ रहे थे, इसलिए मैं चाहती थी की वह वे कम्फर्ट रहें.'
बता दें, श्रेनु और अक्षय करीब दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थें. दोनों की मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी.
ये भी देखें : Karan Johar को ट्रोल्स ने दी मां के लिए 'बहू' लाने की सलाह, 'इस तरह की टिप्पणियां सबसे आपत्तिजनक लगती है'