टीवी के पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) जल्द ही अपने घर नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. अपने बच्चे के इस दुनिया में आने के पहले से ही कपल सारी तैयारियां पूरी कर लेना चाहता है.
हाल ही में, शोएब और दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल से एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें कपल ने फैंस को अपने बड़े से रूम की झलक दिखाई, जो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन है. व्लॉग में शोएब अपनी प्यारी पत्नी दीपिका से पूछते हैं कि क्या वह नए कमरे के लिए उत्साहित हैं? इस पर दीपिका हां में जवाब देकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करती हैं.
दीपिका ने व्लॉग में कहा कि हां, मैं काफी एक्साइटेड हूं. अब जब सब कुछ लगभग हो चुका है, तो मैं कल्पना कर सकती हूं कि कमरा पूरा होने के बाद कैसा दिखेगा. आज हमारे डिजाइनर ने भी कहा कि हमें यह कमरा ईद तक तैयार मिलेगा. मैं अब इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. बता दें कि ये जोड़ी 'ससुराल सिमर का' में करीब आई थी.
ये भी देखें: Rani Mukerji और Vidya Balan समेत कई सितारों ने बिखेरा मुंबई में हुए अवॉर्ड शो में जलवा, वीडियो वायरल