शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने खुलासा किया है कि वह एक एक्टर और राइटर से पहले दवाइयों के सेल्समैन के रूप में काम करते थे. लेकिन सैलरी प्रॉब्लम होने की वजह से उन्होंने जॉब छोड़ दी और कविता और लेखन को अपना प्रोफेशन बनाने के बारें में फैसला किया.
हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर शैलेश ने दैनिक भास्कर को इंटरव्यू दिया. उन्होंने अपनी शुरूआती जर्नी को याद करते हुए कहा, 'मैंने अपने जीवन में कभी कुछ भी तय नहीं किया. मुझे बचपन से लिखने में रुची रही. लेकिन मैंने नौकरी करने फैसला इसलिए लिया क्योंकि मेरी मां एक गंभीर दुर्घटना में घायल हो गई थी उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. मेरी दो जवान बहनें थी जिनकी मुझे शादी करनी थी. इसलिए मैंने नौकरी का फैसला लिया.'
शैलेश ने आगे कहा, 'मुझे मैं पढ़ने के लिए एनएसडी और जेएनयू जाना चाहता था. लेकिन मैंने अपने सपनों को एक बक्से में छिपा दिया और एक सेल्समैन की नौकरी करने लगा.' शैलेश से यह भी पूछा गया कि अगर निर्माता उनसे वापसी के लिए संपर्क करते हैं तो क्या वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी करेंगे?. जिसके बाद एक्टर ने एक दोहे के साथ जवाब दिया कि वह पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहेंगे जो चीजें अतीत में हुई हैं.'
शैलेश ने एक साल पहले शो छोड़ दिया था और हाल ही में शो के निर्माताओं के खिलाफ केस जीता था. अप्रैल 2022 में शैलेश के शो छोड़ने के बाद, उनकी जगह तारक मेहता की भूमिका में सचिन श्रॉफ को लिया गया है.
ये भी देखें : Jawan 2: Atlee ने Shah Rukh Khan के साथ दूसरा पार्ट बनाने पर लगाई मुहर, कहा- मैं अगला भाग लाऊंगा अगर..